ट्रक का पहिया ब्लास्ट होने से आधा दर्जन मासूम बच्चे घायल

January 17, 2017 6:15 PM0 commentsViews: 566
Share news

संजीव श्रीवास्तव    

acci

सिद्धार्थनगर।कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत माधव चौक के निकट अचानक एक ट्रक का पहिया भ्रष्ट हो जाने की चपेट में आकर बच्चों को स्कूल ले जा रहे एक टैम्पो में सवार आधा दर्जन से ऊपर मासूम बच्चे घायल हो गये। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

रोज की तरह ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को सुबह आठ बजे लेकर टैम्पो चालक स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह माधव चौक पेट्रोल पम्प के निकट पहुंचा ही था कि उसी समय सामने से आ रही एक लोडेड ट्रक का पहिया अचानक ब्लास्ट कर गया।

ब्लास्ट होने की धमक इतनी तेज थी कि सड़क की सारी भारी गिट्टयां बच्चों से भरी टैम्पो पर और टैम्पो के सारे शीशे चकनाचूर हो गये। जिसमें आधा दर्जन से ऊपर बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये। मेन सड़क पर ही घटना होने के चलते आनन फानन में लोग वहां पहुंच गये और सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल होने वाले बच्चों में 7 वषीर्य हर्ष पांडेय पुत्र दिलीप पांडेय निवासी कटसरया, 10 वर्षीय आदेश पांडेय पुत्र दिलीप कटसरया, 12 वर्षीय संपूर्णानंद पुत्र सुधीर कुमार मिश्र निवासी पटेल नगर, 6 वर्षीय भावेश धर द्विवेदी पुत्र रमेश धर द्विवेदी निवासी बैदौली कला, 7 वर्षीय नितेश गौतम पुत्र जयशंकर, 6 वर्षीय किशन शर्मा पुत्र कृपाल शर्मा निवासी खरचौला तथा 5 वर्षीय आदर्श कुमार पुत्र अनरूद्ध कुमार निवासी पटेल नगर हैं। इस घटना से सभी मासूम बच्चों के परिवार जनों में दुख व्याप्त है।

Leave a Reply