बाइक खाई में गिरी, डुमरियागंज के 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

March 27, 2022 1:16 PM0 commentsViews: 1105
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर-इटवा मार्ग पर स्थित कठौतिया गांव के पुल के पास शनिवार सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का नाम तफल् पुत्र रहमतुल्लाह था। उसकी उम्र 22 साल थी और वह डुमरियागंज कस्बे का रहने वाला था। पलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और और मामले की जांच कर रही है।

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के खीरामंडी निवासी तुल्ली (22) पुत्र रहमतुल्लाह शनिवार सुबह 11 बजे के करीब बिस्कोहर से डुमरियागंज आ रहा था। जैसे ही वह कठौतिया व पेड़ाडी गांव के बीच पुल के पास पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल के थोड़ा आगे जाकर खाई में गिर गई। मौके पर ही बाइक चालक तुल्ली की मौत हो गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना त्रिलोकपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामकृपाल शुक्ल ने छानबीन की तो पता चला कि बाइक बिस्कोहर की है और मृतक व्यक्ति डुमरियागंज का रहने वाला है।

थानाध्यक्ष राम कृपाल शुक्ल ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पा रही थी, बाइक के नंबर से पता किया तो पता चला कि बाइक बिस्कोहर निवासी फातमा पत्नी सहीम राइनी के नाम है। सहीम के घर जाकर पता किया तब पता चला कि मृतक डुमरियागंज का रहने वाला है और वह शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के घर बिस्कोहर घूमने आया था जो शनिवार को 11 बजे के करीब बिस्कोहर से अपने घर के लिए निकला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से रहमतृल्लाह के घर मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply