ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार नौजवान की दर्दनाक मौत

December 24, 2017 8:20 PM0 commentsViews: 960
Share news

अजित सिंह

सिद्दार्थनगर। रविवार सुबह इटवा की ओर से ढेबरूआ से तुलसियापुर काँटे पर गन्ना लादने जा रहे ट्क की एक साइकिल सवार से टक्कर हो गई, जिसमें साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई।
मृतक का नाम परवेज़ आलम बताया जाता है। वह ढेबरुआ थाने के ग्राम रेकहट का निवासी बताया जाता है। परवेज़ की उम्र 18 साल की है। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है।
बताते हैं कि आज सुबह यूपी 42 एटी 2666 ट्रक से विगऊवा नाले के पास ढेबरूआ थाना क्षेत्र के रेकहटवा निवासी 18 वर्षीय युवक परवेज आलम की ढे़बरूआ की तरफ जाते समय ट्रक की चपेट मे आ जाने से घटना स्थल पर हृदयविदारक मौत हो गयी। घटना के बाद ड्राईवर बिना रूके ट्रक लेकर तुलसियापुर भाग कर वहां काँटे पर खडा कर फरार हो गया।
घटन की सूचना पर पहूंचे ढ़बरूआ थानाध्यक्ष अखिलानंद उपाध्याय ने बताया लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गयी है। ट्रक को कब्जे मे ले लिया गया है, परंतु ड्राईवर भाग गया है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

Leave a Reply