ससुराल आये युवक की परासी नाले में डूब कर दर्दनाक मौत

October 15, 2020 12:10 PM0 commentsViews: 1252
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाने के चेतिया चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरसिया मिश्र गांव के पश्चिम परासी नाले में डूबकर एक करीब 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसका नाम भुकाली निषाद है। वह एक माह से अपनी ससुराल में रह रहा था।  

घटना बुधवार सुबह 6 से 7 के बजे की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बैजनथा टोला बैलिहवा निवासी भुकाली निषाद की शादी 2/3साल पहले चौकी क्षेत्र के रेहरा निवासी पारस निषाद के यहां हुई थी। भुकाली की पत्नी पूनम व सास संगीता की माने तो बीते एक माह से युवक ससुराल में ही रह रहा था।  वह मंगलवार को शाम से ही घर से निकला था।रात में काफी खोजबीन हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला सुबह उसकी लाश सिरसिया मिश्र  गांव के पश्चिम नाले में डूबी हुई मिली।

मृतक भुकाली के अभिभावक के जगह सिर्फ उसकी माँ है मौके पर वह भी अपने गांव वालों को साथ लेकर आई थी। वैसे पति पत्नी के बीच में कोई संतान नहीं हैं। सूचना पर चेतिया चौकी इंचार्ज कुमार दूबे अपने हमराही के साथ पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Leave a Reply