कोरोनाः डुमरियागंज में 25 हाट स्पाट चिन्हित किए गये, बिना मास्क कोई निकला तो होगी दंडात्मक कार्रवाई

April 11, 2020 12:43 PM0 commentsViews: 870
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत 25 हॉटस्पॉट केंद्रों को चिन्हित किया गया है।  सभी नागरिकों को बिना मास्क या गमछा से मुंह ढके  बाहर निकलने पर रोक लागा दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि ऐसे में यदि कोई प्रशासन के निर्देशों का उल्लंधन करते मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

हाट स्पाट के यह केन्द्र डुमरियागंज समेत,  बेवा, हल्लौर  बढ़नी चाफा, भारत भारी, सोनहटी  भड़रिया,  मन्नीजोत, भनवापुर आदि हैं। इन क्षेत्रों में चिकित्सीय दुकान के अलावा अन्य सभी दुकानें प्रतिबंधित रहेंगे ताकि लाक डाउन का पूर्णतया पालन सके। इन hotspot केंद्रों के लोग कि किसी सेवा को छोडकर फेरी लगाकर, ठेला,  रिक्शा से घर घर जाकर ग्राहकों को आपूर्ति सेवाएं दे सकेंगे । यदि कोई व्यक्ति इसका पालन नहीं करता है तो महामारी नियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

तहसील डुमरियागंज अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क या गमछा या तौलिया आदि लगाए बगैर पाया जाएगा तो महामारी अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।कोई भी सब्जी फल  किराना  फुटकर या  थोक विक्रेता  ग्राहक को बिना हाथ धुले  सामग्री देगा तो संबंधित के विरुद्ध  महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

 

Leave a Reply