26 मार्च को गोरखपुर में होगा क्षत्रिय समागम, तैयारियां तेज

March 4, 2023 8:02 PM0 commentsViews: 364
Share news

अजीत सिंह 

पूर्व मंत्री फतेबहादुर सिंह को निमंत्रित करते क्षत्रिय महासभा के लोग

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मंडल इकाई गोरखोपुर द्वारा आगामी 26 मार्च को क्षत्रिय समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर हरिबंश सिंह व विशिष्ठ अतिथि विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेबहादुर सिंह होंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षत्रिय महासभा युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह “चंचल” ने तैयारियां तेज कर दी है तथा समाज के लोगों से समागम में पहुँचने के लिए संपर्क करना शुरु कर दिया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह “चंचल” ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मंडल इकाई गोरखपुर के तत्वाधान में होने वाला क्षत्रिय समागम 26 मार्च 2023 को माधव लान गोरखपुर में प्रायोजित है। उसके संबंध में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह से मिलकर उनको कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।

इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री रणबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह, मंडल महामंत्री पीयूष प्रताप सिंह, जिला महामंत्री रतन शाही, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चंद्र भूषण शाही आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply