चाइनीज मोबाइल के दो सौदागर गिरफ्तार, 30 मोबाइल व एक बाइक बरामद

November 4, 2017 4:53 PM0 commentsViews: 579
Share news

संजीव श्रीवास्तव


सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जनपदीय पुलिस की स्वाट टीम ने सनई तिराहे पर बाइक सवार दो युवकों के पास 30 चाइनीज मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद मोबाइल नेपाल से तस्करी कर लायी गयी थी। पकडे गये युवकों का नाम सोनू गुप्ता निवासी ग्राम भगहवा थाना शोहरतगढ और नेपाल के कपिलवस्तु के ग्राम लोहरौली निवासी मनोज है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि शनिवार को स्वाट टीम द्वारा सनई तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान शोहरतगढ की ओर से संदिग्ध बाइक सवार आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हें रोककर जब कागजात मांगा, तो युवक कुछ नहीं दिखा पाये। इसके बाद बाइक की तलाशी ली गयी तो उसमें 30 चाइनीज मोबाइल मिले।

युवक इस का भी कोई कागजात नहीं दिखा पाये। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि दोनों पिछले 6 माह से तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। वे नेपाल से मोबाइल लाकर बांसी और बस्ती में बेंचने का कार्य करते थे। युवकों के पास से यूपी 55 एच 7620 पैशन प्रो बाइक भी बरामद हुई है।

 

Leave a Reply