अलग अलग हादसों में बिजली मेकेनिक और ट्रक चालक की जान गई, दोनों के घर मातम
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर के बर्डपुर और इटवा इलाके में हुए हादसों में दो मेहनतकशों की जान चली गई। मरने वालों में एक बिजली का प्राइवेट लाइन मैन और दूसरा ट्रक चालक थ। दोनों के घरों में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना सुबह 6 बजे बर्डपुर के करीब घोसवा गांव के सामने हुर्इ्र। 40 साल के चालक बाल गोविंद मोहाना से डीसीएम पर अनाज लाद कर नौगढ़ की तरफ आ रहा था। घोसवा गांव के पास अचानक स्टीयरिंग फेल होने से डीसीएम पलट गई।
बाल गोविंद को घायल हालत में फौरन जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने वाला उस्का थाने के बहेरिया गांव का रहने वाला था।
गोंिवंद के दो लड़के और तीन लड़कियां हैं। पूरे घर की जिम्मेदारी उसी पर थी। इस हादसे से उसके घर मातम छा गया है।
दूसरा वाकया इटवा इलाके के भदोखर गांव का है। गांव में रविवार की दो दोपहर बिजली विभाग का प्राइवेट लाइनमैन कमाल अहमद बिजली ठीक करने गया था।
बताते हैं कि वह बिजली के पोल पर चढ़ कर काम कर रहा थ तभी तार में करंट आ गया और वह जमीन पर आ गिरा। उसकी मौके पर मौत हो गई। कमाल भी अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। इस घटना से उसका परिवार बेहद सदमें में है।