सिद्धार्थनगर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बढ़ाया जिला व प्रदेश का मान सम्मान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता 38 व नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 22 से 24 दिसंबर 2023 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एकेडमी सिद्धार्थनगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश को 17 पदक दिया है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कुल 41 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 14 खिलाड़ी सिद्धार्थनगर के थे और प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाने में पूरा योगदान दिया।
डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एकेडमी सिद्धार्थनगर के सचिव बजरंगी राजपूत और मैनेजर अमन शर्मा द्वारा बताया गया की बच्चों ने बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में पदक विजेता प्रणय नारायण, शाहबाज खान, आंचल चौधरी, अभिषेक यादव, सौम्य प्रताप सिंह, शाहनवाज अंसारी, अभिषेक यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया साथ में अमन शर्मा, आकांक्षा मिश्रा, अर्पित सिंह पटेल, शिवम यादव, ने रजत पदक हासिल किया और उन्नति सिंह, रौनक कुमार सरोज, पंकज साहनी, रामनयन यादव ने कांस्य पदक हासिल किया।
सचिव बजरंगी राजपूत द्वारा बताया गया कि जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में पदक विजेता बने हैं अब वह एशियन गेम में प्रतिभाग करेंगे इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राजेश कुमार उपाध्याय, रवि सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।