विद्युतीकरण के अभाव में हाथी का दांत साबित हो रहा है ट्यूबल बोरिंग नम्बर 192
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उसका विकास खंड क्षेत्र के महारिया गांव में किसानों के लिए नवस्थापित ट्यूबल बोरिंग नम्बर एनजी 192 विद्युतीकरण के अभाव में हाथी का दांत साबित हो रहा है। बताया जाता है कि उक्त ट्यूबल बोरिंग के स्थापित हुए महीनों हो गया लेकिन विद्युतीकरण नहीं हो सका। जिसके कारण किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है।
किसानों के दर्द के प्रति लापरवाह बना विभाग इसके प्रति संवेदनाशून्य बना हुआ है। हालांकि किसानों ने इस बाबत जनपद के तेज तर्रार जिलाधिकारी को गत दिवस एक सामूहिक प्रार्थनापत्र देकर ट्यूबल बोरिंग के विद्युतीकृत कार्य कराये जाने की मांग किया था। तकरीबन एक सप्ताह बीतने को है लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद विभाग ने कार्यवाही पर कोई सक्रियता नहीं दिखाई।
क्षेत्र के किसान ओम प्रकाश सिंह, शिशिर मिश्रा, मंजूर, त्रिवेणी आदि दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त ट्यूबल बोरिंग में विद्युतीकरण कार्य पूरा कराए जाने की मांग किया है।