जनता के सम्मान के सवाल के साथ उबैदुर्रहमान मनिहार ने बजाया चुनावी बिगुल

February 24, 2021 4:47 PM0 commentsViews: 338
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थनगर। राजनीति पेशा नहीं, वरन जनता की सेवा का एक बेहतर प्लेटफार्म है। इसी लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में आया हूँ और अगर जनता का आर्शीवाद मिला तो वादा है, कभी भी जनता के सम्मान पर आंच नही आने दूंगा।

 

यह बातें सिद्धार्थनगर के इटवा क्षेत्र से वार्ड संख्या 12 से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार उबैदुर्रहमान मनिहार ने कपिल्वास्तुपोस्ट से बातचीत में कही। वह बसपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे , उन्होंने कहा कि इस वार्ड से तमाम उम्मीदवार लड़ रहे हैं। कईयों के पोस्टर व बैनर लग चुके हैं, मगर जनता के सामने सबका चेहरा बेनकाब है।

 

उन्होंने कहा कि अर्से से वह सियासत में हैं, मगर अभी तक उनके दामन पर एक भी दाग नहीं है। वह उनमें से नहीं है, जो चुनाव के समय ही जनता के बीच जायें, क्षेत्र में उनसे ज्यादा भ्रमण करने वाला और कोई नहीं है। इसलिए यहां की समस्याएं भी उन्हें भली प्रकार मालूम हैं।

 

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी लोग चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें आज तक इस क्षेत्र की जनता ने देखा तक नहीं है। उबैदुर्रहमान ने कहा कि वह चुनाव जीते या हारें, इससे उनके मिशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अभी तक जनता के बीच ही रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

 

बतातें चले कि उबैदुर्रहमान मनिहार इटवा क्षेत्र के मेह्दानी गांव के निवासी हैं , मुंबई में माने जाने नेता व चर्चित एडवोकेट रहे खान बस्तीवाला के परिवार से हैं , खान बस्तीवाला कई बार नगर सेवक रहे थे , सांताक्रुज इलाके में उनकी जमीनी पकड़ थी , बीएमसी में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके थे। दो वर्ष पूर्व हृदय गति रुकने से खान बस्तीवाला का निधन हो गया था। अपने चाचा के नक्शे कदम पर चल कर उबैदुर्रहमान भी राजनीत में आये हैं और इनका मुख्य लक्ष्य जनता का सेवा करना है।

Leave a Reply