उदयपुर घटना के विरोध में कैंडिल मार्च, राष्ट्रपति को ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

July 7, 2022 12:35 PM0 commentsViews: 219
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने विरोध जताया है। गत देर शाम नगर के हाईडिल तिराहा पर सभा के सदस्यों ने कैंडिल जलाया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके इलावा भी कई मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।

जिलाध्यक्ष सुधीर पांडेय उर्फ फरसा बाबा के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित हाइडिल चौराहा पर राजस्थान उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बरता पूर्ण घटना को लेकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कैंडल जलाकर दिया। इस अवसर पर सभी ने मृतक कन्हैयालाल के कत्ल को बर्बर और जघन्य कांड करार दिया। सभी ने इस घटना मेंलिप्त हत्यारों को कड़ी सजा देने की ए स्वर से मांग की।

उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सदर एसडीएम प्रदीप कुमार यादव को दिया। अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिया जाने की मांग की। कहा कि सजा मिलने के बाद फिर भविष्य में ऐसी घटना ना घटित हो कहीं न हो। इस दौरान विनय पंडित, सिद्धार्थ शुक्ल, अरुण पांडेय, जिला उपाध्यक्ष परशुराम सेनाआदर्श त्रिपाठी, आदित्य पांडेय, विनय पांडेय, आशीष पांडेय, विपिन मिश्र, गुड्डू शुक्ल आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply