नेपालः कमलापुरी अध्यक्ष. नसीब शाह, रवीन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष व घनश्याम महामंत्री चुने गये

July 6, 2019 12:38 PM0 commentsViews: 335
Share news

— उदृयोग वाणिज्य संघ का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न

सग़ीर ए खाकसार

नेपाल उद्याेग वाणिज्य संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

सिद्धार्थनगर।पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल कृष्णानगर के उद्योग वाणिज्य संघ के चुनाव में  रामकुमार कमलापुरी अध्यक्ष, रविंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष  व नसीब शाह  वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए हैं। इसके अलावा महासचिव घनश्याम दास अग्रवाल और कोषाध्यक्ष युवराज पोखरेल पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

उद्योग वाणिज्य संघ , के पदाधिकारियों का चुनाव व मतगणना बुधवार को संपन्न हुआ।  देर रात मतगणना के बाद आये परिणाम मे, कुल 730 मतों मे कुल 656 मत पड़े । जिसमे अध्यक्ष रामकुमार कमलापुरी ने  222 मत हासिल कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी सरदार गुरुशरण सिंह उर्फ बंटी को 49 मतों से पराजित किया।गुरशरण सिंह  को 173 मत मिले। शरद माहेश्वरी 154 मत पाकर तीसरे व 102 मत हासिल कर दिनेश चंद्र गुप्ता चौथे स्थान पर रहे ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव काफी रोचक रहा। इस पद पर सबकी निगाहें थीं।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नसीबदार मियां ने  371 मत हासिल कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी असलम खान को 99 मतों से हराया।असलम खान को 272 मतों से ही संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद  पर रविन्द्र कुमार गुप्ता (पप्पू पेप्सी) 337 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं। उनके निकटम प्रतिद्धंदी रामगोपाल गोयल को 312 मत मिले। सचिव पद पर पंकज गुप्ता ने बाजी मारी है उन्हें  337 मत  मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी हरिओम तुलस्यान को 313 मत ही मिले ।

इसके अलावा 12 कार्यकारणी सदस्यों का भी चुनाव  सम्पन्न हुआ, जिसमें  अजीत सिंह, अशोक अग्रहरि, आसू अग्रवाल, गोपी कृष्ण भट्टराई, पंकज गुप्ता, विपिन गुप्ता उर्फ गोलू, अंकित अग्रवाल, रियाज अहमद शाह, महेश कमलापुरी ,पूरन गुप्ता, विन्ध्याचल दूवे, वीरेंद्र मौर्या, निर्वचित हुये हैं।

नेपालचुनाव शान्तिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न करवाने मे मुख्य चुनाव आयुक्त एडवोकेट ओम प्रकाश आर्याल, सहयोगी गण विष्णु गुप्ता ,मो. शाहिद खान, रमेश्वर कश्यप (टिल्लू) ,नन्द किशोर शर्मा, टीका कुंवर, अकिल मियां आदि की उल्लेखनीय और प्रशसंनीय भूमिका रही।चुनाव से लेकर मतगणना और परिणाम घोषित होने तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे।

Leave a Reply