रहस्यमय कत्लः क्या किसी का कोई खास राज जान गया था उमेश?

August 30, 2024 1:19 PM0 commentsViews: 695
Share news

नजीर मलिक

उमेश हत्याकांड में घटना स्थल का मुआयना करतीं एसपी प्राची सिंह

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बैराडीह गांव निवासी 14 वर्षीय एक किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह गांव के पास खून से सना हुआ उसका शव मिला। उंसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार के निशान थे। परिवार के मुताबिक, बुधवार रात से ही वह लापता था। इस ब्लाइंड मर्डर का कोई करण न दिखना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। हत्यारे ने जिस नृशंसता से उसका कत्ल किया है उससे इस कत्ल को लेकर कई सवाल खड़़े हो गये हैं।

परिवार के लोगों का कहना है कि उनका किसी से विवाद भी नहीं है, फिर किसने बेटे की हत्या कर दी। परिजनों का भी मानना है कि कहीं बेटे ने कोई घटना न देख ली हो, जिसे छिपाने के लिए हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस की कई टीम जांच के लिए लगी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल की जांच की है। नगर पंचायत इटवा के द्वारिका नगर वार्ड के विशुनपुर बैराडीह निवासी 14 वर्षीय किशोर उमेश बुधवार देर शाम घर से घूमने गया था। लेकिन, काफी देर तक वापस नहीं आया तो  घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। शाम को उमेश न तो घर लौटकर आया और जानने वाले किसी के पास गया था।

बेहद क्रूरता से किया गया है उमेश का क्त्ल

सुबह गांव के दक्षिण नहर में शौच करने गए कुछ लोगों को औंधे मुंह पड़ी एक लाश दिखाई पड़ी। उन लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त विशुनपुर बैराडीह निवासी उमेश पुत्र सुरेश गौतम के रूप में की। लाश को देखने से लग रहा था कि उमेश की हत्या करके लाश यहां लाकर नहर मे डाल दी गयी है।

बकौल पुलिस मृतक के गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया है और सीने व पेट में चाकू घोपने के कई निशान मिले हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि आक्रोश में उसकी हत्या की गई है। नहीं तो गला दबाकर मार दिया जाता। लेकिन उसे बहुत क्रूरता से मारा गया है।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया और  शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या किसी का कोई रहस्य जान गया था उमेश

घटना देख कर लगता है कि संभवतः उमेश किसी का कोई ऐसा रहस्य जानगया था, जिसके चलते उसकी हत्या जरूरी हो गई थी। उसके परिजनों के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, इसलिए भी रहस्य जान जाने की बात को बल मिलता है। संभव है कि वह अवैध सम्बंध जैसा कोई राज हो। इस संबंध में एसओ इटवा श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। जलद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच जायेगी।

एसपी प्राची सिंह ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्राची सिंह, एएसपी सिद्धार्थ, सीओ गर्वित सिंह और एसओ इटवा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल की बारीकी से जांच की। आसपास और परिवार के लोगों से मिलकर जानकारी ली। पूछताछ किया और हर प्वांइट की समीक्षा भी की। एसपी ने एसओ और सीओ को जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply