शोहरतगढ़ में उमेश सिंह ने जमील सिद्दीकी को दिया समर्थन, प्रचार में जुटे

February 16, 2017 5:33 PM0 commentsViews: 1109
Share news

दानिश फराज 

umesh

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधान सभा से बसपा प्रत्याशी जमील सिद्दीकी को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला पंचायत सदस्य एवं युवा नेता उमेश प्रताप सिंह वोट ने उनके समर्थन का एलान ही नहीं किया है, बल्कि उन्होंने जमील सिद्दीकी के लिए खुल कर प्रचार भी शुरू कर दिया है।

गत दिवस उमेश ने  क्षेत्र के शोहरतगढ़, नीबी दोहनी, गडाकुल, छतहरी, छतहरा, परसिया, अकरा, डफरा में अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया और बसपा सरकार बनाने की अपील की।नुक्कड़ सभा में उन्होनें कहा कि बसपा सरकार में हर व्यक्ति को लाभ मिला है। प्रदेश की वर्तमान सरकार ने सभी लोगों को समान हक नहीं दिया। वर्तमान सरकार में हर जगह लूट खसोट है। इस पर नकेल कसने के लिए बसपा की सरकार बनानी बहुत जरूरी है।

उक्त के दौरान नवाब खान, अनुराग तिवारी, सुहेल सिद्दीकी, सन्तोष पासवान, राजू सिंह, राजेश गौतम, उमेश गौतम, उदय मौर्या, सगीर खाकसार, सुरेश चंद्र मौर्या, संतोष पासवान, मो० जफर, मुस्ताक खान, दुर्गेश यादव, रवि अग्रवाल, महेंद्र पांडेय, संजीत सिंह, जहीर सिद्दीकी, सहित सैकड़ों में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply