उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह और नगर पंचायत शोहरतगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने हैदराबाद से आयें हुए दर्शनार्थियों को 10 दिन तक शोहरतगढ़ में रहने व खाने की व्यवस्था करके अपने निजी साधन से मंगलवार को उन लोगों को घर भेजकर मानवता का नजीर पेश किया। हैदराबाद के उन सभी लोगों ने दोनों समाजसेवियों का आभार व्यक्त कर रवाना हो गए।
आपको बता दें कि 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत जुगडिहवा मोड़ पर तेज गति से आ रही कार ने एक छात्रा को टक्कर मार दी थी, कार की टक्कर से छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसका इलाज कराकर उसको घर भेज दिया था। वहीं पीड़ित द्वारा थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ को लिखित सूचना देकर दुर्घटना चालक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया गया है। जिसको लेकर हैदराबाद से आयें हुए दर्शनार्थी शोहरतगढ़़ में रुके हुए थे।
समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने जब हैदराबाद से आये दर्शनार्थियों के बारें में सुना तो उनसे मिलकर बीआरसी शोहरतगढ़़ में अपने निजी धन से रहने व खाने की व्यवस्था किया। होली पर्व को देखते हुए मंगलवार को उन लोगों को उनके घर भेजकर मानवता का नजीर पेश किया।
इस दौरान उमेश प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, विनय प्रताप सिंह, बेचन प्रसाद, पप्पू यादव, दिनेश पाण्डेय, मनोज यादव, अनिल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।