पुराने परीक्षा केंद्रो पर ही होगी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की पहली परीक्षा, 6 नोडल केन्द्र बने
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। गोरखपुर और फैजाबाद विश्वविद्यालय के पांच जिलों से सम्बद्ध 200 महाविद्यालयों को जोड़ कर बनाया से बनाये गये सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का पहला परीक्षा कार्यक्रम घोषित हो चुका है। सभी परीक्षायें पुराने परीक्षा केन्द्रों पर ही करायी जाएंगी। कोई भी नया केन्द्र नहीं बनाया जायेगा। पहले सत्र में करीब 84 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा नियंत्रक अखिलेश पाल ने बताया कि द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा गोरखपुर व फैजाबाद विश्वविद्यालय ही करायेंगे और प्रथम वर्ष की परीक्षा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के निर्देशन में होगा। लिहाजा यह तय किया गया है कि पुराने केन्द्रों पर ही परीक्षा करायी जाये। इससे शुचितापूर्ण परीक्षा कराने में आसानी होगी।
उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने लिये 6 नोडल केंद्र बनाये जायेंगे। श्रावस्ती व बलरामपुर दोनों जिलों का नोडल केन्द्र बलरामपुर रहेगा। सिद्वार्थनगर, संतकबीर नगर और बस्ती में भी नोडल केन्द्र बनाया जायेगा। परीक्षा तैयारी से संबंधित अगली बैठक, अगले सप्ताह बुलाई गई है। इसमें प्रवेश पत्र व वेरीफिकेशन सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।