प्रदेश के मुख्यमंत्री का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा खोखला- विजय पासवान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान अपने समाजवादी पार्टी के साथियों के साथ जनपद की अति महत्वपूर्ण सड़क नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अंदर गोरखपुर सिद्धार्थनगर मार्ग पर बने विशालकाय गड्ढों में धान का रोपण कर अपना विरोध प्रकट किया तथा नगर पालिका व जिला प्रशासन की नाकामियों को उजागर किया l
पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि नगर के अंदर की यह अति महत्वपूर्ण और व्यस्ततम सड़क है। इसी सड़क पर रोजाना जिले के आला अधिकारी तथा सरकार में बैठे लोगों का विचरण होता रहता है लेकिन हैरत की बात है कि अभी कुछ ही वर्षों पूर्व करोड़ों की लागत से हाइडिल चौराहे से लेकर पेट्रोल पंप तिराहे तक यह सड़क बनाई गई थी तभी से लगातार इस सड़क पर मरम्मत के नाम पर धन का बंदरबांट किया जा रहा है। हमारे नगर के अंदर कई सड़कों पर कूड़ा पाटकर सड़क मरम्मत करने का काम किया गया जो अपने आप में एक अजूबा है।
आज हालत यह हो गई है कि इस सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि रोजाना दर्जनों लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जाते हैं लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नही रेंग रह रहा है। जबकि नगरपालिका में करोड़ों का बजट आता है आखिर वह रुपया कहां जाता है यह जांच का विषय है ।
अभी 3 दिन पहले हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी का आगमन हुआ था जो कि मुख्य मार्ग से 500 मीटर के अंदर ही है। सिर्फ उनके कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई करा दी गई और अगल-बगल की ध्वस्त होती जर्जर सड़कों का मरम्मत का कार्य नहीं हुआ। जबकि मुख्यमंत्री श्री योगी जी वर्षों पूर्व भी यह दावा कर चुके थे। पूरे प्रदेश में सड़के गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं उनका यह दावा खोखला है।
समाजवादी सरकार में जब माननीय अखिलेश यादव आते थे तो जिलों को कुछ ना कुछ सौगात देकर के जाते थे और यहां मुख्यमंत्री योगी जी आए तो सिर्फ जिले को कोरा आश्वासन दिए और करोना से किसी भी मृतक के घर सांत्वना तक देने नहीं गए। यह सरकार किसी को दवा और ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं करा पाई और जनहित के हर मोर्चे पर भाजपा सरकार विफल है l
पूर्व विधायक विजय पासवान ने करोना महामारी में सरकार की नाकामियों की वजह से ऑक्सीजन तथा दवाओं के अभाव में मरे सभी मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपए की सरकार तत्काल आर्थिक सहायता देने की बात कही l उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी, सुभांगी दिवेदी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, चंद्रजीत यादव, पप्पू सिंह, घनश्याम जायसवाल, ब्रिजेश पासवान, अशोक कुमार पांडे, दिलीप पासवान, राधेश्याम वर्मा, गोलू पासवान, विद्यासागर सहानी, लालखान आदि मौजूद रहे l