हेल्थ विभाग के कर्मचारियों ने मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

April 20, 2018 6:56 PM0 commentsViews: 160
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश मेडिकल हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के प्रंतीय आहवाहन पर अपने संवर्ग की आठ सूत्रीय मांगो को लेकर संवर्ग के जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी के अगुवाई में सीएमओ परिषर पर एक दिवसीय धरना दिया गया। कर्मचारियों में अपनी मांगो को लेकर आक्रोस नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यू0पी0मेडिकल & पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर चल रहे आंदोलन के एक दिवसीय धरने में सम्मिलित होने प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश शुक्ला कार्यक्रम के अतिथि रहे। उन्हीं के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सौपा गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षमा करते हुए दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारे दोनों प्रदेश स्तरीय नेताओं के आने से जनपद के सभी कर्मचारियों और संघ में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर धरने को संबोधित करने आये अतिथियों ने धरनारत कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किये।

Leave a Reply