पंचायत चुनाव का एलान, चुनावी ड्यूटी पर लगेगी 70 फीसदी लोकल पुलिस
नज़ीर मलिक
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है। 4 चरणों में जिला पंचायत और बीडीसी के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग 9, 13, 17 और 29 अक्टूबर को होगी जबकि गिनती का काम 1 नवंबर से शुरू होगा। राजधानी लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने चुनाव की तारीखों का एलान किया है। पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है और राजनीतिक हललच भी बढ़ गई है।
इस बार चुनाव में कुल 11 करोड़ 36 लाख मतदाता हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 18 से 35 साल वाले वोटरों की संख्या 51.70 फीसदी है। यानी इस बार युवा वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में अहम भूमिका निभायेंगे। इसके अलावा, इस बार पंचायत चुनाव में जो मतदाता पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, उनकी भी संख्या 2 करोड़ 13 लाख है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
इस बार 77,576 बीडीसी और 3012 जिला पंचायत सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य की 70 फीसदी लोकल पुलिस को चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। 48 घंटे पहले हर फेज में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी। आयोग ने सभी प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च की सीमा भी तय कर रखी है। बीडीसी प्रत्याशियों के लिए जहां खर्च सीमा 25 हजार से 75 हजार के बीच है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य के लिए खर्च सीमा 75 हजार से डेढ़ लाख रुपये है।
राज्य चुनाव आयोग का कहना है कि केंद्र सरकार चुनाव में सुरक्षा के लिए पैरा-मिलिट्री फोर्स नहीं दे रही है। हालांकि, इस मसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत हुई है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसमें कुछ चुनाव आयोग की मदद करे।