यूपी में बड़ा रेल हादसा: पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 90 की मौत
–––चारों तरफ दिख रहा तबाही का मंजर, केन्द्र व यूपी सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
एस. दीक्षित
लखनऊ। यूपी में कानपुर के पास पुखराया नामक जगह पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे अचानक ही पटरी से उतर गए। इस हादसे में अभी तक 90 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। करीब 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना में रेल के 14 डिब्बे उतर एक एक दूसरे पर चड़ गये। हादसा स्थल पर चारों तरफ कयामत का मंजर है। हर तरफ चीख पुकार मची हुई है।
हादसे के बाद 30 से ज्यादा एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं रेलवे ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पटना-इंदौर एक्प्रेस हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुआवजे की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक मृतकों के परिजनों को 3 लाख 50 हजार, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की है।
हल्प लाइन नम्बर जारी
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं। पटना – 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय- 05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी – 05101072, उरई- 051621072, कानपुर – 05121072, पुखरयां- 05113-270239 ।