उप जिला अधिकारी ने गरीबों को बांटा कम्बल, मिली हजारों की दुआएं

December 19, 2015 2:07 PM0 commentsViews: 314
Share news

हमीद खान

गरीबों को कम्बल बांटते एसडीएम इटवा जुबैर अहमद खान

गरीबों को कम्बल बांटते एसडीएम इटवा जुबैर बेग

सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों को ठंडक से बचाने के लिये उपजिला अधिकारी ने कम्बल बांटा। इस कार्य से उन्होंने गरीबों की तमाम दुआएं हासिल कीं।

मिले समाचार के अनुसार शुक्रवार को उप जिला अधिकारी इटवा जुबेर बेग ने पात्र गरीबों को शासन की मंशा के अनुरूप ठंढक से बचाने के लिये ग्राम मैंना, दुफेडिया, खड़सरी, मदबेनिया के पात्र गरीबों को स्वयं कम्बल वितरित किया।

इसी क्रम में कठेला, बिस्कोहर सहित तहसील क्षेत्र के अन्य हल्का लेखपाल जिसमें छोटई लाल, जगदीश यादव, सीता राम, हृदय राम, मिठाई लाल ने अपने हल्का क्षेत्र के पात्र गरीबों को स्थानीय तहसील मुख्यालय पर दोपहर में कम्बल वितरित किया।

इस अवसर पर उपजिला अधिकारी इटवा जुबेर बेग ने कम्बल वितरण को इंसानियत का तकाजा बताया और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र गरीबों की सहायता में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Leave a Reply