उसका में आरएसएस का बौद्धिक कार्यक्रम व पथ संचलन हुआ सम्पन्न

October 12, 2025 9:32 PM1 commentViews: 130
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका बाजार के जूनियर हाई स्कूल परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा बौद्धिक कार्यक्रम एवं पथ संचलन सम्पन्न हुआ। विभाग प्रचारक राजीव नयन ने बौद्धिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में संघ का पथ संचलन कार्यक्रम चल रहा है। लोगों में अपनी प्राचीन सभ्यता हिंदू नववर्ष को चढ़ बढ़ कर मनाने की परम्परा जोर पकड़ रही है।

उन्होंने कहा कि संघ देश की आजादी में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया था और वर्तमान में देश के सर्वांगीण विकास में अमूल्य योगदान दे रहा है। संघ में जाति आधारित कोई व्यवस्था नही है ,यहाँ केवल कर्म आधारित व्यवस्था है। हम सब हिन्दू है । हम सबको संगठित रहना है। सभी लोग अपने सनातन संस्कृति व सभ्यता को अपनाएं, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। इसके बाद पथ संचलन जूनियर हाईस्कूल परिसर से शुरू हुआ । इसके बाद कस्बा के लोहिया नगर, सुबाष नगर, आद्या प्रसाद नगर आदि वार्डो से होते हुए पुनः उसी स्थान पर पहुँचकर समापन हुआ।

इस अवसर पर मनोज कुमार, बालमुकुंद, हेमंत कुमार जायसवाल, राज नरायन पाण्डेय , आशीष शुक्ला, सुरेंद्र पाण्डेय, राकेश आर्या, सोमनाथ मिश्र, रूपेश सिंह, पावन पांडेय, रामसुरेश चौहान, अभय श्रीवास्तव, रोहित बरनवाल, अष्ट भुजा दूबे,पवन उपाध्याय, हरिशंकर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सूरज पाण्डेय, मनीष पाण्डेय,पवन उपाध्याय, राम सेवक गुप्ता, मनीष अग्रहरी, राहुल दूबे, विशाल अग्रहरि, सत्य प्रकाश वर्मा ,शिव कुमार जायसवाल, राजू जायसवाल, ऋषि अग्रहरी, आशीष जायसवाल, व्यास दूबे आदि रहे।

Leave a Reply