सड़क पर निकली लोहे की कील किसी दिन बड़ी समस्या बन सकती है

November 5, 2019 12:41 PM0 commentsViews: 781
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय से आठ किलो मीटर दूरी पर बसा हुआ शहर गोरखुर मार्ग पर उसका बाजार रेलवे क्रासिंग के पास सड़क के बीचों बीच लोहे की नुकीली तीर नुमा कांटा निकले होने से  किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन से इस समस्या के समाधान किये जाने की मांग हो रही है।

बताया जाता कि रेलवे क्रसिंग के पास यह धार दार नुकीला लोहा जो सड़क के बीचों बीच निकला हुआ है, रेलवे के अंडर ग्राउंड बिछे सिगनल तार का हिस्सा है जो सड़क के नाचे से पाइपा सये बाहर आ गया है।इससे कई वाहन चंचक हो चुके हैं। निकट भविष्य में यह बड़ी समस्या बन सकता है। रात में जनपद मुख्यालय के जिला हास्पिटल से कोई परिवार ठीक न होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर एवम् अन्य हास्पिटल में लेने जा रहा हो और उस निकले नुकीले लोहे में गाड़ी का टायर टकराने से फट जाए तो कितनी बड़ी समस्या उस पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजनों के साथ गुजरेगी यह समय बात समझी जा सकती है।

क्षेत्रीय नागरिक और यादव सेना के पदाधिकारी सिद्धांत यादव बताते है कि उनके आवाज उठाने पर विभाग ने इसे मिट्टी से ढक कर अपना काम पूरा कर दिया, मगर वं से मिट्टी हटने पर फिर वहीं समस्या पैदा हो गई।इस प्रकार फिर मिट्टी डाली गई है जो बारिश होने पर फिर समस्या पैदा कर देगी। सिद्धांत यादव ने प्रशासन से समस्या का स्थाई हल करने की मांग की है।

 

 

 

Leave a Reply