फातिमा स्कूल में मनाया गया सालाना जलसा, बांटे गये इनाम
हमीद खान

फातिमा विद्यालय में वार्षिकोत्सब के अवसर पर छात्र व छात्राओं को सम्मानित करते हुये प्रधानचार्य डा़ नादिर सलाम
इटवा, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के फातिमा हाई स्कूल सेमरी में सोमवार को धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी दिए गये। इस मौके सैकडों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नादिर सलाम ने बच्चे देश व समाज के भविष्य होते हैं। विद्यार्थियों को कामयाबी के लिए लक्ष्य बनाकर प्र्रयत्नशील रहना चाहिये। जिससे वे कामयाब होकर माता पिता, विद्यालय व गांव का नाम रोशन कर सके ।
इस मौके पर अभिभावकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य नादिर सलाम ने भाग लेने वाले छात्रों प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मौलाना इरफान सेराजी, केशरी नन्दन, कृष्ण कुमार मालबीय, मुकेश सिंह, अमृतलाल, पंकज यारामनरेश यादव ,रुबीना, बबिता सिंह,पीर्ति सिंह ,दिनेश सिंह आदि आभिभावक , छात्र व विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहें।