वक्फ सुधार अधिनियम जन जागरण अभियान के तहत “अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद” संपन्न
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय जनपद-सिद्धार्थनगर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अम्बे मैरेज हाल मे वक्फ सुधार अधिनियम जन जागरण अभियान के तहत “अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र के सांसद एवं जेपीसी चेयरमैन जगदम्बिका पाल रहे।
इस अवसर पर श्री पाल ने कहा कि वक्फ सुधार अधिनियम देश के गरीब, बेसहारा अल्पसंख्यक परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पाल ने कहा कि पूर्व में सच्चर समिति की रिपोर्ट में सिफारिश की गई थी कि बोहरा आधारखानी, पसमंदा, विषवार, मुस्लिम महिलाए ओबीसी आदि के बीच गरीबी को प्रमुखता से उजागर किया गया था।
वक्फ संशोधन अधिनियम में मनमानी और शोषण को समाप्त कर सबको समानता का अधिकार देने का कार्य किया है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शेशन जमीर (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ) ने नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली सरकार है जो गरीबों और सभी वर्गो का सम्मान करते हुए अधिकारी दिलवाने का कार्य करती है।
कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि हमलोगों के लिए गौरव की बात है कि यह अधिनियम हमारे लोकप्रिय साँसद श्री जगदम्बिका पाल जी की अध्यक्षता में पास हुआ जिसे इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जायेगा।
कार्यकम में मुख्य रूप से शिवनाथ चौधरी, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष, राशिद पठान, खालिक रहमान, सब्बु साहनी जफर, जहीर सुमताज अली, रहमतुल्ला, अमीरुल्ला, कलीम खान, कसीम रिजवी, रफीउल्लाह, हनीफ, अकबर अली, बरकत अली आदि लोग उपस्थित रहे ।