वत्सला ने हरियाणा में किया सिद्धार्थनगर का नाम रौशन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पूर्व नपा अध्यक्ष एसपी अग्रवाल की पौत्री वत्सला ने 94 फीसदी अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है। वत्सला शहर के गांधीनगर कस्बे के निवासी हैं तथा उनके पिता सिद्धार्थ अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। वत्सला पिछले 3 वर्षों से विंध्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार हरियाणा में पढ़ाई कर रही है। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल में 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए।
इससे पूर्व वत्सला ने सेंट जेवियर्स स्कूल सिद्धार्थनगर में पढ़ाई कर रही थी वहां भी वत्सला का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वत्सला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है और इंटरमीडिएट के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए विदेश जाने की इच्छा जाहिर की है, वत्सला के परिवार में खुशी का माहौल है और पूर्व नपा अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, लिटिल एंजेल की प्रबंधक समीना चिश्ती, नय्यर कमाल, अनूप यादव ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है।