आईसीएससी बोर्ड में वत्सला बनी ‘विकस भारती’ की टापर, आगे सिविल सर्विसेज का लक्ष्य
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। नगरपालिका सिद्धार्थनगर के पूर्व अध्यक्ष एसपी अग्रवाल की पौ़त्री वत्सला अग्रवाल ने आईसीएससी बोर्ड में इंटर की परीक्षा में 96 फीसदी अंक पाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। इस अंक के साथ वत्सला ने जिले की पहली छात्रा बनने का रिकार्ड भी बना दिया है। इससे पहले आईसीएससी बोर्ड में जिले की कोई भी इंटर की छात्रा इतने अंक प्राप्त करने में सफल नहीं हो सकी है। वत्सला शहर के गांधीनगर वार्ड के निवासी और और अग्रणी व्यवसायी सिद्धार्थ अग्रवाल की सुपुत्री है।वह वर्तमान में विकास भारती स्कूल, गोरखपुर में पढ़ाई कर रही है।
इस परीक्षा में वत्सला ने विकास भारती स्कूल (गोरखपुर) में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व वत्सला ने विद्या देवी जिंदल हिसार हरियाणा में हाई स्कूल की परीक्षा में 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया थ। लेकिन भौगोलिक कारणों से उसे जिंदल स्कूल छोड़ का विकास भारती स्कूल ज्वाइन करना पड़ा। लेकिन यहां उसकी शिक्षा और निखर कर सामने आई तथा उसने हाई स्कूल की अपेक्षा ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करके साबित किया कि स्कूल कोई भी हो मेधा को दबाया नहीं जा सकता।
वत्सला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है और सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा व्यक्त है। उन्होंने बताया कि क्लास के सबजेक्ट के अलावा उन्हें जनरल नालेज मजूबूत करने में रुचि है। इसी आधार पर उन्होंने सिविल सर्विसेज में सफलता प्राप्त करना अपना अगला लक्ष्य बनाया है। वत्सला की इस सफलता पर उनकी मां शिल्पी अगावाल सहित उन्के ग्रैंड फादर व र्गेंड मदर (दादा़-दादी) एसपी अग्रवाल, श्रीमती कुसुम अग्रवाल काफी प्रफुल्लित दिखाई देते हैं।
वत्सला की कामयाबी पर दादा एसपी अग्रवाल ने बताया कि पौत्री ने स्कूल के साथ परिवार का नाम रौशन किया है। अब वह सिविल सविसेज की तैयारी में जुटेगी। वत्सला अग्रवाल की इस सफलता पर क्षेत्रीय सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व नपा अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, किडजी की प्रबंधक समीना चिश्ती, नय्यर कमाल, अनूप यादव, अब्दुल नईम खान, ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है। इसरार अहमद आदि ने बधाइयां दी हैं।