नहीं रहे जिले के आखिरी गांधीवादी और पूर्व मंत्री अभिमन्यु पांडेय
नजीर मलिक
जिले के आखिरी गांधीवादी नेता और यूपी सरकार में मंत्री रहे अभिमन्यु प्रसाद पांडेय ने बीती रात दुनियां को अलविदा कह दिया। वह चौरासी साल के थे। उन्होंने राम साढ़े 11 बजे अंतिम सांस ली।
कांगेस के दिग्गज नेता स्व मथ्सुरा प्रसाद पांडेय के पुत्र नौगढ़ विधानसभा से विधायक रहे। यूपी सरकार में वह 1969 से 1974 तक राजस्वमंत्री रहे। तेतरी गांव के निवासी अभिमन्यु पांडेय उस्का ब्लाक के गठन के समय से लेकर तीन बार ब्लाक प्रमुख रहे। वह संयुक्त बस्ती-सिद्धार्थनगर जिले के कांग्रेस के अध्यक्ष भी चुने गये थे।
कांगेस की सक्रिय राजनीति से जुड़ने वाली अभिमन्यु प्रसाद जिले के अखिरी गांधवादी कांग्रेसी नेता थे। अभिमान से दूर और बेहद शालीन स्वभाव के अभिन्यु पांउेय जनता के बीच अभिमन्यु बाबू के नाम से जाने जाते थे।
उनकी मृत्यु से जिले के कांग्रेयिों में बेहद शोक है। कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक अनिल सिंह समेत अतहर अलीम, कैलाश पंक्षी, अनिल सिंह अन्नू बाबू, एमिम नेता हाजी अली अहमद, समाजसेवी अतहर कमाल आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनका अंतिम संस्कार उस्का बाजार में कूरा नदी के तट पर किये जाने की तैयारी हो रही है।