जिला मुख्यालय पर वेदांत लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

September 17, 2024 8:11 PM0 commentsViews: 229
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका सिद्धार्थनगर अंतर्गत साड़ी तिराहा के पास वेदांत लाइब्रेरी का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय पर लाइब्रेरी खुलने से युवाओं को काफी सहूलियत होगी। कहा कि सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा आज के समय में किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो गया है। ऐसे में इस तरह की लाइब्रेरी से उन्हें काफी मदद मिलेगी। लाइब्रेरी में युवाओं को एकाग्रचित होकर पढ़ने व तैयारी करनॆ का अच्छा माहौल मिलेगा।

इस मौके पर संचालक आदित्य सिंह व चंद्र प्रकाश पांडेय सहित अनिल पांडेय, इंद्रसेन सिंह, उग्रसेन सिंह, घनश्याम पांडेय, शिवाकांत दूबे, अरुण सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, मनीष दूबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply