केंद्र सरकार की वाइब्रेट विलेज़ योजना भारत नेपाल सीमा पर लागू, 300 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शिवपाठ इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ के लाल तेजेंद्र प्रताप ऑडिटोरियम में वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा सन 2023 में लॉन्च किया गया था और पहले चरण में भारत-चीन सीमा पर स्थित गांव के विकास के लिए किया गया था अब 2025 में यह द्वितीय चरण का कार्यक्रम भारत नेपाल सीमा के लिए किया जाना है। इस योजना के तहत लगभग 300 करोड़ से अधिक रुपयों से सीमा से सटे गाँवों के विकास में खर्च किए जाएंगे।
इसके लिए 46 बटालियन एनसीसी गोरखपुर के कमांडिंग आफिसर कर्नल बीके शर्मा ने सिद्धार्थनगर जिले के नोडल अफसर NCC कैप्टन हेमंत राज उपाध्याय को निर्देशित किया था कि डीएम, सीडिओ से वार्ता करें जिसके क्रम में 28 अप्रैल सुनिश्चित किया गया था। 43 बटालियन SSB के कमांडिंग ऑफिसर को भी इसकी सूचना दी गई थी, 28 अप्रैल को यह कार्यक्रम विधिवत सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।
सीडीओ जयेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि स्वरूप वहां पधारेे, विद्यालय में लगभग 300 छात्रों को उन्होंने संबोधित किया और वाइब्रेंट विलेज के संबंध में बताया इस कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती गांवों का समेकित विकास किया जाना है जैसे रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास होना है।
SSB के सब इंस्पेक्टर धीरज मीणा, वाइब्रेंट विलेज में SSB की भूमिका पर विस्तार से बताया। सीएमओ सिद्धार्थनगर द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम के डॉक्टरों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।