सियासतदानों के दौरे के बाद भी सामान्य नहीं हो पा रही शोहरतगढ़ की हालत

October 28, 2015 4:58 PM0 commentsViews: 356
Share news

नजीर मलिकdanga111

मुहर्रम के जुलूस के के दौरान हुई कम्युनल झड़प् के पांचवे दिन भी शोहरतगढ़ में सियासतदानों का दौरा जारी है, उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद अभी वहां की हालत सामान्य नहीं हो पा रही है। दुकानें, स्कूल कालेज अभी भी बंद हैं। व्यापारी दुकान खोलने से पहले गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

24 तारीख को हुई झड़प में कई दुकानों में हुई आगजनी और एक आदमी की मौत के बाद से शोहरतगढ़ में दुबारा कोई हिंसा नहीं हुई है। पुलिस हर गली कूचे में गश्त पर लगी है। बावजूद इसके व्यापारी अपनी दुकानें खोलने को तैयार नहीं हैं।

बंदी इतनी सख्त है कि चाय पान की दुकानें तक नहीं खुल रही हैं। वहां के तमाम स्कूल भी बंद हैं। इस बीच नेताओं के दौरे जारी हैं। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, सपा नेता मुमताज अहमद, जुबैदा चौधरी अली अहमद पूर्व विधायक पप्पू चौधरी, कांग्रेस नेता अतहर अलीम, हिंदू युवा वाहिनी के राघवेन्द्र सिंह वगैरह शहर का दौरा कर चुके हैं।

इन नेताओं ने शोहरतगढ़ की हालत पर चिंता व्यक्त की। साथ ही दुकानें खोल कर हालात को नार्मल करने में योगदान की बात कही है। दूसरी तरफ व्यापारी पक्ष का कहना है कि घटना में पुलिस ने लोगों के घरों में घुस कर अत्याचार किया। बेगुनाह को गिरफृतार किया। व्यापारियों के मुताबिक दोषी पुलिस कर्मियों को सजा देने और बेगुनाहों को रिहा करने से पहले दुकानें नहीं खुलेंगी।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि वह बुधवार को व्यापारी समाज से बात करेंगे। उम्मीद है दुकानें कल से खुल जायेंगी। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ व्यवसाई एसपी अग्रवाल के मुताबिक वह व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। दुकानें खुलने की पूरी उम्मीद बन गई है। फिलहाल तो उम्मीदें बहुत कुछ हैं, लेकिन देखना है कि कल क्या होता है।

Leave a Reply