विधायक विनय शंकर ने निकाय कर्तियों को जम कर लताड़ा, कहा- फिर शिकायत मिली तो खैर नहीं

June 8, 2018 5:22 PM0 commentsViews: 637
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। जिले के चिल्लूपार के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने आज नगर पंचायत बडहलगंज के ईओ समेत समस्त कर्मियों को काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत पर जम कर हड़काया। वह खुद नगर पंचायत दफ्तर पहुंचे और लोगों को जम कर डांट पिलाई। शिकायत रोजेदारों ने किया था। लेकिन समस्या सार्वजनिक थी, न कि रोजेदारों की व्यक्तिगत।

बताया जाता है कि नगर क्षे़त्र का भ्रमण करते वक्त विधायक विनय शंकर आज बड़हलगंज की जामा मस्जिद पहुंच गये। वहां जुमे की नमाज खत्म हो रही थी, और रोजेदार बाहर निकल रहे थे। अपने बीच अपने विधायक को पाकर रोजेदार नमाजियों ने उनसे नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत कर दी। रोजेदारों की शिकायत थी कि नगर पंचायत की व्यवस्था चरमरा गई है।

उन्होंने बताया कि निकाय कर्मी  राशन कार्ड बनाने के मामले में गरीबों को बहुत तंग कर रहे, तथा उनसे काफी रकम वसूल रहे हैं। इसके अलावा उपनगर की साफ सफाई भी पूरी तरह चरमरा गई है। उपनगर में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। यह सुन कर विधायक बहुत दुखी हुये। उन्हें काफी झटका लगा और वे फौरन नगर पंचायत दफ्तर रवाना हो गये।

बताते हैं कि विधायक विनय शंकर ने नगर पंचायत दफ्तर में तौजू कर्मियों और ईओ को जम कर लताड़ा। उन्होंने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर व्यवस्था न सुधरी और भविष्य में अगर फिर शिकायत मिली तो खैर नहीं होगी। इस दौरान सभासद सुनील यादव, रफीक, आफताब, अमर सोनकर, आशीष तिवारी,,सूरज तिवारी,आचार्य शिवप्रसाद तिवारी, नवनीत, चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर, अजय सर्राफ, जावेद, सलीम अज़ीज़, भुनेश्वर चौबे, अरमान, तसनीम आदि साथ रहे।

 

 

 

Leave a Reply