विधायक ने किया बाढ़ग्रस्त कछार क्षेत्र का किया दौरा, बांटी राहत समग्री और भूषा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सदर विधायक श्यामधनी राही ने जिले में आई भयंकर बाढ़ प्रभावित कछार क्षेत्र का सर्वेक्षण किया व लोगों का कुशल क्षेम जाना और बाढ़ प्रभावितो से मुखातिब होकर नुकसान की जानकारी लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस घड़ी में सरकार उनके साथ है तथा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंनेे बाढ़ पीड़ितों मे राहत समग्री बांटी और पशुओं के लिए भूषा वितरित किया। इससे पहले सीडिओ और सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बांध का सर्वेक्षण किया।
विधायक ने बाढ़ प्रभावित कछार क्षेत्र के खजूरडाड़ पुल पर पशु पालन विभाग द्वारा मुहैया कराये गये पशुओं के लिए चारा (भूसा) वितरण किया एवं खजूरडाड़, तालभिलौना, धुसवा राजा, आदि स्थानों पर बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया एवं ग्रामीणों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और आश्वस्त किया कि इस आपदा में सरकार आपके साथ है।
सीडिओ के साथ दौरा
विकास खण्ड जोगिया के ग्राम केवटलिया, कपिया, गोनहा, रमवापुर, तेलडिहवा, पुरैना, झुनकी, फ़त्तेपुर, पनिहवा, जोगिया उदयपुर, खेतवल, अहड़ी, चिरहवा, खलंगवा, भूतहिया, गंगवल छोटकी, बड़की गंगवल, कोयडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बाँधो का सर्वेक्षण किया।
बाढ़ प्रभावितो से मुखातिब होकर नुकसान की जानकारी लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस घड़ी में सरकार उनके साथ है तथा हर संभव मदद की जाएगी। सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और कुशल-क्षेम सुनिश्चित करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री विपिन सिंह, मण्डल अध्यक्ष महेंद्र लोधी, मण्डल उपाध्यक्ष राजेश दूबे भी रहे ।