नौजवान विकास सिंह को करणी सेना के जिलाध्यक्ष की सौपी गयी कमान

March 1, 2018 3:06 PM0 commentsViews: 597
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। करणी सेना द्वारा जिले के तेज तर्रार नौजवान व पूर्व छात्र नेता विकास सिंह उर्फ गल्लर सिंह को सिद्धार्थनगर जनपद का जिलाध्यक्ष न्युक्त किया गया है। श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष नेताओं ने गल्लर से तन, मन, धन से समाज हित में कार्य करने की अपेछा किया है।

श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक ठाकुर लोकेन्द्र सिंह कालवी, राष्टीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना व यूपी प्रभारी विजेन्द्र सिंह कल्याणवत, संरक्षक वकील सिंह, संयोजक डा。 अखिलेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार विकास खंड लोटन के ग्राम परसौना निवासी विकास सिंह उर्फ गल्लर को करणी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

मनोनयन पर जिले के क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष माधव सिंह, युवा जिलाध्यक्ष फतेबहादुर सिंह, दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी, पंडित सिंह, अजीत सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह, धीरू सिंह उर्फ राजा भईया, चंदन सिंह, अमित सिंह श्रीनेत, रजनीश सिंह, अविनाश सिंह, नवीन चौबे, विजय पांडे आदि बधाई दिया है।

समाज के लोगों ने विकास सिंह गल्लर से आशा और उम्मीद जताया है कि विकास सिंह को संगठन द्वारा प्रदान की गई जिम्मेदारी को पूर्णतया निभाते हुए तन, मन, धन से समाज के हित में नई उर्जा के साथ कार्य करें।

Leave a Reply