खुले में शौच न जाने के लिए रमवापुर के ग्रामीणों ने लिया संकल्प

December 17, 2016 2:48 PM0 commentsViews: 351
Share news

अजीत सिंह

img-20161216-wa0051

सिदार्थनगर। लोटन ब्लॉक के रमवापुर ग्रामपंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज गांव में स्वछता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें लोगों ने खुले में शौच से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया और कहा आगे से इस गाँव में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं जाएगा

स्वच्छ भारत मिशन के मास्टर ट्रेनर इ० सर्वेश जैसवाल ने लोगों को जागरूक किया और बताया कि खुले में शौच जाने से कई बीमारियां फैलती हैं, जिसके इलाज में ग्रामीणों को काफी पैसा खर्च करना पड़ जाता है। दरअसल खुले में शौच ग्रामीणों को गरीबी की तरफ ढकेलता है।

कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत लोटन सुजीत कुमार सिंह, खंड प्रेरक लोटन रत्नशंकर मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी सुबाष चंद्र, ग्राम प्रधान ध्रुव नारायण तिवारी, सफाई कर्मी योगेंद्र, आशा श्रीमती शीला, तथा ग्राम वाशी हुसैन, पंचम, सुभाष, खुशबुद्दीन,जरीना, शायरा, संतोष देवी, जायरा, रुमाली, अनवर अली, सुक्खू, भगौती आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply