सियासी उदासीनता से ठहर गया है चिल्लूपार क्षेत्र का विकास– विनय तिवारी
विशेष संवाददाता
गोरखपुर। पिछले कुछ दिनों से चिल्लूपार विधानसभा का विकास ठहर सा गया है। इसे आगे बढाने के लिए बहुत कुछ करना होगा। जनप्रतिनिधि और जनता को मिल कर संघर्ष करना होगा। इसके बिना विकास का रथ आगे बढ पाना संभव नहीं है।
यह बात गत दिवस उपनगर गोलाबाजार के बेवरी चोराहे पर आयोजित वर्कर मीटिंग में बसपा नेता विनय शंकर तिवारी ने कहा। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से इधर कुछ वर्षो में चिल्लूपार के विकास का पहिया रुक सा गया है।इसकी वजह क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्धारा अपनी भूमिका काे जिम्मेदारी के साथ नहीं निभा पाना है।
विनय शंकर तिवारी ने कहा कि गोला तहसील मुख्यालय होने के बावजूद आज के इस आधुनिक दौर में सड़क, बिजली, पानी, परिवहन व स्वास्य आदि बुनियादी सुविधाओं में काफी पिछड़ा क्षेत्र बनकर रह गया है। इसके लिए लंबी लड़ाई छेड़नी होगी।
मुख्य सड़क सहित सम्पर्क मार्ग सभी जर्जर हालत में पहुंच चुके है। विकास में पिछड़ने पर उन्होंने वर्तमान जनप्रतिनिधियों के ऊपर क्षेत्रीय जनता के विास के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता पूर्व मंत्री पंण् हरिशंकर तिवारी के कार्यकाल के बाद से ही क्षेत्र के विकास का पहिया थम गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन किशोर तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी ने पुराने चिल्लूपार में अमेठी व रायबरेली से भी अधिक लगभग 700 किमी से अधिक ग्रामीण सड़कें बना क्षेत्र के बहुमुखी विकास में किर्तिमान स्थापित किया था।
इसके अतिरिक्त बैठक को जयप्रकाश तिवारी, बलराम चन्द, आशीष शुक्ल, योगी दूबे, रिंकू तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया। इसके पूर्व बसपा नेता श्री विनय शंकर तिवारी ने नरहन व ककरही गांव में आयोजित बैठक में भी भाग लिया तथा कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहने को कहा।
इस अवसर पर कृष्णानन्द पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, जयराम तिवारी, कृष्णमोहन तिवारी, मुन्नू शुक्ला, पुनीत शुक्ला, संतोष निषाद, खालिद रब्बानी, सतीश शुक्ला पिंटू सिंह, रवीन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।