चिल्लूपार में अग्निपीड़ित किसानों के लिए महामानव बन गये विनय शंकर

May 2, 2016 11:01 AM0 commentsViews: 397
Share news

विशेष संवाददाता

चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में राहत वितरण करते बसपा नेता विनय शंकर तिवारी

चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में आग से तबाह लोगों को राहत वितरण करते बसपा नेता विनय शंकर तिवारी

गोरखपुर। जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के अग्निपीड़ित गरीबों और किसानों के लिए बसपा नेता विनय शंकर तिवारी महामानव बन कर पहुंचे हैं। पिछले दिनों आगलगी की दो दर्जन घटनाओं में पीड़ितो को आर्थिक मदद देकर उन्होंने इस विशेषण को सार्थक भी किया है।

बताया जाता है कि इस सीजन में चिल्लूपार क्षेत्र में आग लगने की दो दर्ज बड़ी घटनायें हुईं, जिसमें सैकड़ों किसानों के खेत आर मकान आदि जल कर बरबाद हो गये। बसपा नेता विनय शंकर तिवारी ने हर घटना पर मौके पर हुंचने की कोशिश की और उन्हें भरपूर मदद भी दी।

बताया जाता है कि पिछले दिनों क्षेत्र अरांव जगदीशपुर, चिटटेपार, कंसासुर, चेरवा आदि दर्जनों गांवों में पहुंच कर विनय शंकर ने गरीबों को ढांढस ही नही बंधाया बल्कि उनके लिए राशन, कपड़े और नकदी भी प्रदान की।

ग्रामीणों का कहना है कि संकट के वक्त विनय भइया उनके लिए देवता बन कर आये। गत दिवस अराव जगदीशपुर मे मदद देने के बाद दुलारे नामक व्यक्ति ने आंसू भरी आंखों से कहा कि अगर वह नहीं आते तो गरीब को मदद नहीं मिलती।

इस बारे में बसपा नेता विनय शंकर तिवारी का कहना है कि यह वक्त सियासत का नहीं है। संकट के इस घड़ी में उनका काम निर्विकार भाव से गरीबों की मदद करना है। वह अतिरिकत मदद के लिए शासन स्तर पर भी प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply