मर्यादा पुरुषोत्तम की राह पर चलने से मिलेगी शांति की मंजिल- विनय शंकर

April 28, 2016 3:29 PM0 commentsViews: 383
Share news

प्रचंड सिंह गहरवार

gola

गोरखपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श मानवता का संदेश देते हैं। उनके बताये मार्ग पर चल कर समाज, देश नही नहीं पूरे विश्व का शांति की मंजिल मिल सकती है।

यह बातें बसपा नेता विनय शंकर तिवारी ने कहीं। वह गोला बाजार के दीपगढ़ गांव में योगेन्द्रनाथ सिंह द्धारा आयोजित राम कथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

इस अवसर पर बसपा नेता ने कहा कि आज सामाजिक वैमन्स्यता बढ़ रही है। हिंसा में इजाफा हो गया है। कानून व्यवस्था इसे रोक पाने में विफल है। अगर हम भगवान राम के बताये कदमों पर चलें तो मानवता की अधिक सेवा कर सकेंगे।

इससे पूर्व समारोह में पहुंचने पर आयोजक योगेन्द्र सिंह समेत चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों से आये लोगों ने उनका स्वागत किया। विनय षंकर तिवारी ने उन सभी का आभार भी व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उनके साथ राजू सिंह, अशोक सिंह, अछैबर सिंह, रानू सिंह, कुणाल, झिनकू बाबा, जयराम तिवारी, सतयम दुबे] साहिर अहमद, कमलेश हरिजन, राजू प्रसाद, गोपाल शुक्ल, मदन तिवारी, खालिद, उस्मान कुरैशी आदि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply