दस करोड़ की लागत से बनने वाले विपस्यना के लिए बनी सहमति
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद के कपिलवस्तु में लगभग दस करोड़ की लागत से विपश्यना पार्क निर्माण होना सुनिश्चित हुआ है। इसके विकास हेतु सीएसआर के माध्यम से कराने हेतु पेट्रोनेट एवं जिला सिविल सोशल रिस्पांशिबिलिटी एशोशिएशन सिद्धार्थनगर के मध्य कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं पेट्रोनेट के प्रतिनिधि दीपांजन की उपस्थिति में सहमति पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
हस्ताक्षर के समय बीएस यादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, रंजीत कुमार अपर सॉख्यिकीय अधिकारी, वीरेन्द्र सिंह अपर सॉख्यिकीय अधिकारी, राजन पाल प्रतिनिधि, सांसद डुमरियागंज उपस्थित रहें।
पेट्रोने द्वारा विपश्यना पार्क के विकास हेतु रू0 932.06 लाख वित्त पोषित किया जायेगा। पेट्रानेट द्वारा पार्क का निर्माण पूर्ण होने के उपरान्त रखरखाव एवं संचालन हेतु भी अलग से वित्त की व्यवस्था की जायेगी। पार्क के विकसित होने पर जनपद में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।