28 साल के विरंजन की मौत हुई या ससुराल में उसकी हत्या की गई?
पत्नी से अक्सर अनबन रहा करती थी, उसी
को लिवाने के लिए निरंजन गया था ससुराल
ओजैर खान
शोहरतगढ़,सिद्धार्थननगर। विरंजन पासवान पुत्र विश्वनाथ की ससुराल अपनी ससुरालल में हुई संदेहास्पद मौत पर अब तरह तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं।विरंजन के परिवारी जन इसे हत्या करार देकर जहां मामले की जांच की मांग कर रहे हैं वही उसके ससुराल पक्ष के लोग इसे अधिक शराब पीने के कारण असामयिक मौत की संज्ञा दे रहे हैं।
ढ़ेबरूआ थाना क्षेत्र के तालकुंडा गांव के टोला गोनहा निवासी 28 वर्षीय विरंजन पासवान पुत्र विश्वनाथ पासवान का विवाह लगभग नौ वर्ष पहले शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के चरिगवां के रहने वाले परशुराम की पुत्री ऊषा के साथ में हुआ था। परिवार के लोगों के अनुसार शुक्रवार को विरंजन पत्नी को लिवाने अपनी ससुराल ग्राम चरिगवां थाना शोहरतगढ़ गया था। बताया जाता है कि शनिवार शाम छह बजे चरिगवां से विरंजन के घर पर फोन आया कि विरंजन की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गोनहा से उसके परिजन के साथ दर्जनों की संख्या में टोले वासी भी चरिगवां पहुंचे। वहां, मृतक की लाश को देखकर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। मामला सिदिग्ध जान कर मृतक के चाचा राम प्रसाद ने शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर इसे हत्या की आशंका बता और जांख् की मांग की।
क्यों उठ रहे मौत पर सवाल
विरंजजन की संदहास्पद मौत को लेकर आस पास के गांवों के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जहां गोनहा के लोग चर्चा कर रहे थे कि विरंजन की अपनी पत्नी ऊषा पासवान से बनती नहीं थी। चारत्रिक शंका के कारण दोनों में अनबन रहा करती थी। वहीं, चरिगवां के ग्रामीणों के अनुसार मृतक भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल स्थित करमा में शराब पीने गया था। वहीं, उसकी तबीयत खराब हुई और जब उसे वहां से कोटिया एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया तो वहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मगर चरिगवां में मृतक विरंजन के गांव गोनहा के रहने वाले लोगों ने डायल-112 व शोहरतगढ़ पुलिस को घटना की सूचना दिया।
उनके अनुसार विरंजन के ससुराल पक्ष के लाग उसकी लाश का अंतिम संस्कार करने पर आमादा थे। बड़ी मुश्किल से उसे रोका गया। वे सवाल उठाते हैं कि दामाद की मौत के बाद उसकी लाश को उसके घर भेजने के बजाए उसे जलाने की जल्दबाजी करना ही पूरे मामले को संदेहास्पद बनाता है। यही नहीं ग्रामीणों की यह दलील भी काफी मजबूत दिख ती है कि क्या 28 साल के जवान की अधिक शराब पीने से तत्काल मौत हो सकती है। लागों को आशंका है कि उसे जहर दिया गया है।
इस संबंध में एसएचओ शोहरतगढ़ वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। यह कत्ल है या साधारण मौत अभी इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रथम द्ष्टया कुछ साक्ष्यमिलने पर कार्रवाई की जाएगी।