मदर्स डे… मां के कदमों के नीचे स्वर्ग है- जुवैदा चौधरी

May 14, 2018 4:43 PM0 commentsViews: 562
Share news

अजीत  सिंह

 

सिद्धार्थनगर।  मातृ दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर एक डांस संस्थान द्धारा आयोजित सांसकृतिक कार्यक्रम में नृत्य कार्यक्रम के साथ मां की महिमा पर डिबेट भी हुआ। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया और मां की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि और महिला आयोग की पूर्व सदस्य जुबैदा चौधरी ने मां की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां के कदमों के नीचे जन्नत है।

यहां आयोजित डांस स्कूल के कार्यक्रम में मातृ दिवस पर आज बच्चों ने ममतामयी गीतों  के आधार पर डांस किया।  बाद में मुख्य अतिथि जुबैदा चौधरी ने कहा कि मां ही सृष्टिकर्ता है। उसके कदमों के नीचे जन्नत है। मां के बिना दुनियां में कुछ नहीं है। मां है तो दुनियां है। मां प्रेरना है, शक्ति है, जीवन दायिनी है।

इससे पूर्व डांस संस्थान के प्रबंधक व संचालक मेराज और अजय ने मदर्स दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में दिलशाद आमिर ने भी प्रभावी व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में समृद्धि प्रखर सहजाद कलीम समीर आदि ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। अंत में  जजों ने पहला पुरस्कार समृद्धि और पगखर का दिया। इस दौरान सैकाड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply