आदिवासी विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

August 10, 2023 2:20 PM0 commentsViews: 171
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। बुधवार को आदिवासी विकास संस्थान के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गोंड (जिलाध्यक्ष) आदिवासी विकास सेवा संस्थान जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व तथा जय किसान इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अंगद प्रसाद धुरिया के अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यकर्म के मुख्य अतिथि अजय कुमार गौड़ व विशिष्ठ अतिथि रामू गौड़ रहे। कार्यक्रम सेमरनर में आयोजित हुआ था।

विश्व आदिवासी दिवस पर विस्तार से चर्चा करते हुए संस्थान के प्रदेश संरक्षक मुरलीधर धुरिया आदिवासी संस्कृति, रीति, रिवाज और अपने आदिवासी महापुरुषों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने मूल संवैधानिक अधिकारों के लिए समाज को एकजुट होकर आगे आकर संघर्ष करने के लिए तत्पर्य रहना होगा जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को सामाजिक दिशा और दशा को सुदृढ़ किया जा सके। कार्यक्रम को संस्थान के सदस्य राजेंद्र प्रसाद धुरिया एवं शिवकुमार धुरिया ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  राजेश कुमार धुरिया, सतीश कुमार गोंड, विक्रम प्रसाद धुरिया, प्रवेश कुमार धुरिया, राहुल धुरिया, राज नारायण धुरिया, प्रमोद धुरिया सुग्रीव धुरिया, छोटू धुरिया, प्रभु धुरिया, संजू धुरिया, इंदिरा धुरिया, अनु धुरिया, बिंदु धुरिया, संगीता धुरिया, सोनाक्षी धुरिया, मीठी धुरिया, पायल धुरिया, प्रियंका धुरिया, श्रेया धुरिया, इंद्रा धुरिया, रोहन गोंड सोहन गोंड, रितनेश गोंड एंव सैकड़ो धुरिया जनजाति समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply