विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर ने सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह को किया सम्मानित

June 10, 2022 7:03 PM0 commentsViews: 319
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश विश्व हिंदू महासंघ कार्यकारिणी के आदेशानुसार अखंड प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव पर आयोजित संगोष्ठी आने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया जिसमें उन्हें प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

जानकारी के मुताबिक राम जानकी मंदिर बलरामपुर के प्रांगण में विश्व हिंदू महासंघ ने मुख्य अतिथि अखंड प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि बी पी सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतिथि जिला प्रभारी व अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ संतोष कुमार मिश्र, अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ जयप्रकाश गुप्ता को स्मृति चिन्ह व अन्य वस्त्र देकर सम्मानित किया।

 

मुख्य अतिथि अखंड प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहां कि आप किसी भी जाति के हो लेकिन जहां हिंदू हित की बात हो वहां केवल हिंदू बनकर जाएं और समाज का हित का चिंतन करें। उन्होंने विश्व हिंदू महासंघ के मातृशक्ति की महिला कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह किसी कब्र पर आस्था के नाम पर शीश झुकाने के स्थान पर अपने आराध्य के समक्ष अपनी पीड़ा रखें जिस दिन आप द्रोपदी की तरह कृष्ण का आह्वान कर लेंगी तो निश्चित तौर पर कृष्ण को आप की प्रतिष्ठा बचाने के लिए सभा में उपस्थित होना ही पड़ेगा।

कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा समाज के हित में जो भी समस्या हो वह अधिकारियों के सामने एकजुट होकर रखें निश्चित तौर पर उसका समाधान करने के लिए अधिकारी बाध्य होंगे।

 

सभा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बी पी सिंह व अन्य ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आह्वान किया की राम जानकी मंदिर से यह हुंकार उठी है कि आज माननीय योगी जी प्रदेश नेतृत्व को संभाल रहे हैं हम इतने एकजुट होकर उनको प्रतिस्थापित करेंगे कि भविष्य में उन्हें भारत के नेतृत्व को संभालने का अवसर भगवान श्री राम द्वारा दिया जाएगा। सभा को विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष गंगा शर्मा व महामंत्री ने भी संबोधित किया।

 

विश्व हिंदू महासंघ में महिला अस्पताल में जाकर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ के उज्जवल भविष्य हेतु मरीजों व परिजनों को फल वितरण किया गया।

Leave a Reply