अवैध अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवाओं मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विहिम ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

December 12, 2023 7:41 PM0 commentsViews: 447
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। विश्व हिन्दू महासंघ सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में  पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने प्रदेश मंत्री एवं सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त भ्रस्टाचार एवं अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के विरोध में मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया है।

दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि अलसहारा नर्सिंग होम की डॉक्टर द्वारा एक गर्भवती महिला के भ्रूण को मृत बताकर बच्चा गिराने को कहा गया जबकि बच्चा जीवित निकला। अग्रवाल अस्पताल के संचालक नितिन अग्रवाल अपने पद की गरिमा के अनुसार कार्य न करते हुए गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर होते हुए प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं तथा मरीजों से धन उगाही करते है।

डॉक्टर संजय चौधरी सरकारी चिकित्सक होते हुए साड़ी चौराहे पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में प्रयाप्त दवाओ की उपलब्धता न होने से जिले के जरूरतमन्द गरीब शोषण का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन देकर अवैध अस्पतालों की जांच कर कार्यवाही करते हए सील लिए जाने की मांग किया है। यदि कार्यवाही नही हुई तो विश्व हिन्दू महासंघ विशाल धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार त्रिपाठी, सुधीर पांण्डेय उर्फ़ फरसा बाबा, धर्माचार्य प्रमुख अधिवक्ता कृपा शंकर त्रिपाठी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री अनिल विश्वकर्मा, दिव्यांशु महाराज, श्रवण पाण्डेय, हरिश्चंद्र उपाध्याय सहित भारी संख्या में विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply