गोरखपुरः अखिलेश की क्रांति रथ यात्रा में विश्वजीत ने दिखाई ताकत

November 14, 2021 1:49 PM0 commentsViews: 234
Share news

हजारों सवर्ण युवाओं के साथ पहुंचे सपा पार्षद सोनू त्रिपाठी, सदर सीट से उन पर लगाया जा सकता है दांव

नजीर मलिक

गोरखपुर। क्रान्ति रथयात्रा के दौरान गोरखपुर आये सपा मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो में उमड़ी जबरदस्त भीड़ से सत्ता पक्षा के कलेजे हिल उठे होंगे। यी भीड़ कराये की नही वरन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत व सत्ता पक्ष के विरूद्धद असंतोष का परिणाम बताई जाती है। यों तो इस जनसैलाब को एक जगह इकट्टा करने में अनेक नेताओं का योगदान रहा होगा लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम गोरखपुर के युवा पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ऊर्फ सोनू का है। जिन्होंने भाजपा के किले में इतनी मेहनत किया कि भाजपा के हजारों पारम्परिक समर्थक अखिलेश के जयकारे व स्वागत के लिए स्वेच्छा से निकल पड़े।

कल एयरपोर्ट से कुशीनगर की सीमा तक हुए रोड शो के दौरान नरमुंडों की जो भीड़ दिखी उसमें विश्वनाथ त्रिपाठी सोनू के साथ आये लगभग एक हजार लोग थे। लाखों की भीड़ में हजार के योगदान का मतलब वो कत्तई नहीं समझ सकता जो गोरखपुर महानगर के भैगोलिक राजनैतिक चरित्र से वाकिफ न हो। विश्वजीत त्रिपाठी गोरखपुर के बेतियाहाता क्षेत्र से पाषर्द हैं। यह वह क्षेत्र है जहां सपा दशकों बाद भाजपा से सीट छीनने में सफल हुई है। भाजपा के इस गढ़ से उसके कटृटर विरोधी सपा के लिए ब्राहमणों की एक बटालियन को मैदान मोर्चा संभालते देखना अश्चर्यजनक था।

विश्वजीत त्रिपाठी सोनू के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं विशेषकर विप्र समाज की शंख बजाती टीम एयरपोर्ट पर ऐसे दिख रही थी मानों अखिलेश विपक्ष के नेता नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर गोरखपुर को कोई बडा नजराना पेश करने आ रहे हों। उनके मुखर जोश के पीछे प्रेरणा तो यकीनन विश्जीत त्रिपाठी सोनू की थी। जिन्होंने पार्टी के लिए अनअथक मेहनत कर दशकों बाद बेतियाहाता की पार्षद की सीट भाजपा से छीनी है। कल के रोड शो में विश्जीत त्रिपाठी की भूमिका को देख कर कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री के शहर और भाजपा के गढ़ में  वह एक सवर्ण नेता के रूप में अपना कद बढ़ाने में यकीनन सफल हुए है। रोड शो में सोनू के साथ गौरव राय, गिरिजेश यादव,  राहुल सिंह,  का भी योगदान रहा।

 

Leave a Reply