विवाहिता की जल कर मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा

August 11, 2019 2:03 PM0 commentsViews: 870
Share news

 

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के नगपरा गाँव मे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो में जलकर मौत हो गयी। मृतका लड़की के पिता नन्हे निवासी खनकोट सेमरी थाना इटवा ने मुकामी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर अपने मृतक लड़की के पति लक्ष्मण व उसकी साँस कुसमावती के खिलाफ दहेज के लिये बेटी को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतिका के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर जानकारी दी की उसने अपने लड़की की शादी 3साल पहले थाना क्षेत्र के नगपरा गाँव निवासी लक्ष्मण के साथ की थी तभी से लड़की का पति और उसकी सास दहेज के प्रताड़ित कर रहे शनिवार देर शाम को सूचना मिली की उसकी लड़की की जलकर मौत हो गयी है।

मृतक लड़की के पिता के प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपियों के खिलाफ 304b और 498a के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।घटना स्थल का सी.ओ.इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने भी मुआयना किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Leave a Reply