SSB की वालीबाल प्रतियोगिता में ककरहवा टाइगर ने बजहा़ खुनुआ को 3-2से हराया

June 24, 2019 12:54 PM0 commentsViews: 469
Share news

 

निजाम जिलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। एस एस बी द्वारा आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गत दिवस ककरहवा टाइगर ने बज़हा को 3-2 से शिकस्त,देकर ट्राफी पर कब्जा कर  लिया।

यहां नेहरू इंटर कॉलेज ककरहवा मे चल रहे पांच दिवसीय सामजिक चेतना अभियान के चौथे दिन हुई वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल ककरहवा टाइगर और खुनुआ बजहा के बीच खेला गया। पांच सेटों का फाइनल बेहद संघर्षपूर्ण रहा। शुरू में दोनों टीमें २़२ से गराबर रहीं, लेकिन ककरहवा ने अंत में पाचवां सेट जीते कर फाइनल जीत लिया।

अंत में एसएसबी 43वी वाहनी के  कार्यवाहक कमाण्डेन्ट अमित सिंह, उप कमाण्डेन्ट मनोज सिंहने  अपने हाथो से विजेता टीम को  ट्रॉफी प्रदान किया और कहा की खेल कूद से युवाओ का स्वस्थ और प्रतिभा दोंनो चमकता है। सरहदी इलाको में एसएसबी का पूरा सहयोग रहेगा।  वालीबाल के अलावा चौथे दिन लंबी कूद,कब्बडी आदि का भी आयोजन किया गया।  जिसमे आस पास के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply