एमएलसी चुनाव में वोट के ठेकेदारों को मुंहतोड़ जवाब देगा मतदाता-बृजेश श्रीवास्त
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। एमएलसी चुनाव में मतदाता उसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेगा, जो उसके बीच का होगा और मतदाताओं से मिलता होगा। इस चुनाव में मतदाता वोट के ठेकेदारों के बहकावें में नहीं आयेगा और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।
यह बातें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहीं। वह मुख्यालय स्थित वर्मी बौद्ध बिहार के प्रांगण में आयोजित मतदाताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है, वोट के ठेकेदार सक्रिय हो जाते हैं। इसमें कई दलों के बड़े नेता भी शामिल होते हैं।
वोट के ठेकेदार ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में वोट करवा देते हैं, जिन्हें मतदाता पहचानाता तक नहीं और वे न तो मतदाताओं के बीच आते हैं। ऐसे उम्मीदवार जीतने के बाद मतदाताओं की समस्या तक नहीं सुनते हैं, मगर सिद्धार्थनगर का मतदाता अब जाग चुका है और वह उसी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेगा, जो उनसे मिलेगा।
रोशन अली एवं आचित्यानंद शाह ने कहा कि एमएलसी चुनाव में सभी मतदाता उसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेंगे, जो उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निदान का आश्वासन देगा।
इस अवसर पर विजय शाह, दिनेश कुमार, पूनम श्रीवास्तव, कनक श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अभय, राजेश, शालिनी श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही।