वृद्धा आश्रम में स्वाथ्य शिविर लगा, 55 बुजुर्गों का हुआ मुु्ुुफ्त इलाज
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आश्रम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम लुंबनी रोड पुराना नौगढ़ सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिस में रह रहे 55 बुजुर्गों क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य आवश्यक जांच की गई। जांच के बाद आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।
शिविर में अर्बन पीएचसी पुराने नौगढ़ के पूरी टीम इस में डॉक्टर एफ.एस. तमन्ना, फार्मासिस्ट राजेश गुप्ता एल.ए,. के.डी खान स्टाफ नर्स, चंदन कुमार सहयोगी अंकुर जी ने वृद्धों की जांच किया। शुगर ब्लड प्रेशर समस्याओं के बारे में पूछताछ किया तथा आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया जिसमें वृद्धाश्रम के प्रबंधक सिद्धार्थ गौतम के द्वारा सभी स्टाफ के लोगों को आभार प्रकट किया गया ।
कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के स्टाफ में राजेश कुमार राम अवतार मालती देवी गीता देवी रोशनी गौतम सरिता यादव मुन्नी देवी फूलमती देवी पाना देवी का विशेष सहयोग रहा। लाभार्थियों में संतोषी मिश्रा, रामप्यारे, गया प्रसाद मिश्रा, प्यारी मौर्य, सोनिया प्रसाद, केवला देवी, हरिराम, धनराजी, जय श्री, मुर्तजा अंसारी आदि तमाम शामिल रहे।